हेडलाइन

CM भूपेश बघेल ने राजनीतिक अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई, एशिया कप चैंपियन बनने पर लिखा…तो भला INDIA को कौन हरा सकता है

रायपुर 17 सिंतबर 2023। एशिया कप में भारत की जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अलग ही अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है। भारत ने आज पूर्व चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से करारी मात देते हुए एशिया कप में जीत का परचम लहराया था। भारत की इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है.. सब अपने अपने हिस्से का प्रयास करेंगे, एकजुटता से मिलकर लड़ेंगे तो भला भारत(INDIA) को कौन हरा सकता है? एशिया कप विजय की सभी देशवासियों को ढेर सारी बधाई। आप सभी खिलाड़ियों को सलाम। आप सबने हम सबको गौरव का अविस्मरणीय पल दिया है। जय हो!

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1703429728307134596?s=20

आपको बता दें कि आज भारत ने कोलंबो में खेले गये श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करतेहुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर ढेर कर दिया, बाद में बल्लेबाजी करते हुए 7वें ओवर में ही बिना विकेट खोये 10 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 6 विकेट झटके।

Back to top button