Renault की कारों में अब मिलेगा CNG का ऑप्शन

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में CNG वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए Renault ने अपनी लोकप्रिय कारों को CNG के साथ पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने 24 फरवरी 2025 को जानकारी दी कि वह अपनी हैचबैक Renault Kwid, एमपीवी Renault Triber और कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger में CNG विकल्प देने जा रही है।
Renault की कारों में अब मिलेगा CNG का ऑप्शन

नहीं मिलेगी फैक्ट्री-फिटेड CNG, होगा रेट्रोफिटमेंट विकल्प
Renault की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि इन कारों में फैक्ट्री-फिटेड CNG नहीं दी जाएगी। इसके बजाय, ग्राहक कंपनी-स्वीकृत डीलरशिप से रेट्रोफिटमेंट किट लगवा सकेंगे। इससे ग्राहक अपनी मौजूदा Renault कारों को भी CNG में कन्वर्ट कर सकते हैं।
कितनी होगी CNG किट की कीमत?
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, CNG किट की कीमतें अलग-अलग कारों के लिए तय की गई हैं:
Renault Kwid: ₹75,000
Renault Triber & Renault Kiger: ₹79,500
यह कीमतें गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत के अतिरिक्त होंगी।