विवादित IAS पूजा का इंटरव्यू लिया था UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने…क्या इसी लिए दिया इस्तीफा ? क्या है कनेक्शन

नई दिल्ली 20  जुलाई 2024 यूपीएससी (UPSC) के चेयरमैन मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने इस्तीफा करीब एक महीने पहले दिया था, हालांकि इसे अभी मंजूर नहीं किया गया है. विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इस्तीफे का सीधा कनेक्शन IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर से जोड़ा जा रहा है.

Telegram Group Follow Now

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पूजा का इंटरव्यू चेयरमैन मनोज सोनी ने ही लिया था. चेयरमैन समेत 5 सदस्यों के इस बोर्ड ने पूजा खेड़कर को इंटरव्यू में 275 में से 184 अंक दिए थे. नीचे दी गई जानकारी पूजा खेड़कर ने खुद 29 अप्रैल 2024 को दी थी. पूजा ने बताया था कि उनका इंटरव्यू 26 अप्रैल 2023 को हुआ था जिसमे चेयरमैन मनोज सोनी ने उनसे नीचे दिए गए ये सवाल पूछे थे.

 

जानकारी के मुताबिक पूजा इंटरव्यू के दौरान लिस्ट में छठे नंबर की कैंडिडेट थीं. मनोज सोनी ने पूजा खेदकर से कुछ ऐसे सवाल पूछे थे..

  • क्या ये आप हैं फोटो में? आप एक डॉक्टर हैं और SAI में काम कर चुके हैं.. आपने हाल ही में आईआरएस आईटी का चयन किया है. उस पर बधाई.
  • क्या आप प्रशिक्षण में शामिल हो गए हैं या छुट्टी पर हैं?
  • आज भारत में युवाओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?
  • क्या ये समस्याएं आपस में जुड़ी हुई हैं?
  • युवाओं में इन समस्याओं के मूल में क्या है?
  • भारत पिछले 20/30 साल से इन समस्याओं का समाधान क्यों नहीं कर पाया है?
  • मेडिकल के बाद आईएएस, आईआरएस क्यों?
आईजी ने अपने ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्यों दिये जांच के आदेश, सीतापुर कांड में क्या आरोपियों को पुलिस ने बचाया?

 

NW News