बिग ब्रेकिंग

कोरोना के आज फिर रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज… छुट्टी की वजह से सिर्फ 1679 लोगों की हुई टेस्टिंग, देखिये कहां कितने मरीज

रायपुर 11 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ में आज राखी की छुट्टी की वजह से प्रदेश में 1679 कोरोना टेस्ट हुए। प्रदेश में आज 75 नये मरीज मिले हैं, वहीं पाजेटिविटी रेट आज 4.47 रही। 75 नये मरीज की तुलना में 449 मरीजों ने आज कोरोना को मात दी।

मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो आज प्रदेश में रायपुर में आज 14 नये कोरोना मरीज मिले, वहीं दुर्ग में 11, रायगढ में 12 नये कोरोन मरीज मिले।

Back to top button