Automobile

महिंद्रा की 5-Door Thar की बुकिंग के लिए लगी ग्राहकों की भीड़ ,नए अवतार में मचाएगी तहलका

महिंद्रा की 5-Door Thar की बुकिंग के लिए लगी ग्राहकों की भीड़ ,नए अवतार में मचाएगी तहलका

महिंद्रा की 5-Door Thar की बुकिंग के लिए लगी ग्राहकों की भीड़ ,नए अवतार में मचाएगी तहलका देश के कार मार्केट में देसी और पॉपुलर कार मेकर कंपनी महिंद्रा इन दोनों धमाल मचाए रही है। कंपनी ने हाल ही में एक से बढ़कर SUV को लांच किया गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा अब नए अगले कदम की ओर बढ़ती जा रही है।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

हाल ही में कंपनी से एक जानकारी सामने आई है की 15 अगस्त 2014 के नए मॉडल की थार लॉन्च करने वाली है।ऑफरोड एसयूवी को चाहने वाले लोगों के लिए जबरदस्त अपडेट है। कंपनी महिंद्रा फिर से मार्केट में तहलका मचाने वाली है। कंपनी नई महिंद्रा थार 5-डोर अरमाडा नाम से पेश करने वाली है।

यह भी पढ़े :ब्रेकिंग: वैद्यराज हेमचंद लौटाएंगे पद्मश्री, आज से इलाज भी कर दिया बंद, जानिए क्यों लिया इतना बड़ा फैसला, नाराजगी है या फिर डर, जानिए खबर

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

महिंद्रा की 5-Door Thar की बुकिंग के लिए लगी ग्राहकों की भीड़ ,नए अवतार में मचाएगी तहलका

महिंद्रा थार 2024 की बुकिंग शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा डीलरशिप पर नई थार के लिए फ्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक थार 2024 के मॉडल के लिए अलग-अलग बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है। जिसके 25 से 35000 रूपये तक है।

महिंद्रा थार 2024 का जबरदस्त इंजन

थार 5-डोर 2024 अरमाडा को 3 इंजन ऑप्शन्स है, जिसमें पहला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है , जो 203bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है, जबकि दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है ,जो 175bhp की पावर जनरेट करता है। तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 117bhp का पावर आउटपुट देता है।

महिंद्रा थार 2024  के धांसू फीचर्स

थार 5-डोर 2024 के फीचर्स की बात करे तो इसमें कम्पनी ने हटकर कई शानदार फीचर्स शामिल किये है। जैसे , इसमें ही 5-डोर थार में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और डैशकैम और इस SUV में लेदर सीट अल्पहोस्ट्री, सिंगल-पेन सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, रियर AC वेंट्स, 6 एयरबैग की सेफ्टी, आगे और पीछे की तरफ सेंटर आर्मरेस्ट के अलावा इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल फुल डिजिटल स्क्रीन फंक्शन दिया है ।

यह भी पढ़े :Vivo से लेकर OnePlus के स्मार्टफोन लेंगे जबरदस्त एंट्री, यहां लगी हैं लिस्ट, पढ़े पूरी डिटेल्स

 
 

Back to top button