‘ऑपरेशन अंकुश’ 42 लाख की ठगी का आरोपी CSP संचालक गिरफ्तार , पुलिस ने ओड़िशा से दबोचा

जशपुर 22 मई 2025।  जिले में ‘ऑपरेशन अंकुश’ के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point – CSP) चलाने वाले संदीप यादव नामक युवक को पुलिस ने ठगी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने KYC अपडेट के नाम पर लोगों से उनके आधार से जुड़े फिंगरप्रिंट लिए और फिर उसका दुरुपयोग कर कई खातों से रकम निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर ली।

इस तरह आरोपी ने कुल 10 लाख रुपये से अधिक की अवैध निकासी अपने खातों में की। पुलिस की प्रारंभिक विवेचना में खुलासा हुआ है कि यह ठगी 42 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। संदीप यादव का ठगी का तरीका बेहद शातिराना था। वह लोगों का विश्वास जीतकर उनसे KYC की औपचारिकता के बहाने बायोमेट्रिक डिटेल्स हासिल करता था, और फिर उनका दुरुपयोग करता था।

पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। लेकिन जशपुर पुलिस ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया और अंततः झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन (उड़ीसा) पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को रेलवे में कार्यरत टीटीई की भी मदद मिली।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 408 (विश्वासघात कर संपत्ति का गबन) तथा भारत नव संहिता (BNS) की धारा 316(5) व 318(4) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना है कि ठगी का दायरा और भी बड़ा हो सकता है।

जशपुर पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक संबंधित बायोमेट्रिक डिटेल्स न दें और किसी भी बैंकिंग कार्यवाही के लिए अधिकृत शाखा या विश्वसनीय स्रोतों से ही संपर्क करें।

बड़ी खबर : गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट सहित 7 लोगों की मौत, केदारनाथ धाम से लौटने के दौरान हुआ हादसा

Related Articles