Businessकृषि

गर्मी की तपन को शांत करने वाले इस फल की खेती देगी तगड़ा मुनाफा,जाने फार्मूला

गर्मी की तपन को शांत करने वाले इस फल की खेती देगी तगड़ा मुनाफा

गर्मी की तपन को शांत करने वाले इस फल की खेती देगी तगड़ा मुनाफा,जाने फार्मूला तरबूज की उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी, जो 200-250 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की पैदावार देने में सक्षम हैं आइये आज हम आपको तरबूजे की खेती किस प्रकार की जाती है बताते है तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

गर्मी की तपन को शांत करने वाले इस फल की खेती देगी तगड़ा मुनाफा,जाने फार्मूला

Read Also: किसानो को रोडपति से करोड़पति बना देगी Palak की खेती,जाने सक्सेस फार्मूला

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

शुगर बेबी : तरबूज की यह उन्नत किस्म 95-100 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. एक फल का औसत वज़न 4-6 किलोग्राम के आसपास होता है.साथ ही शुगर बेबी किस्म के फलों में बहुत कम बीज पाए जाते हैं.इस किस्म से किसान 200-250 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

गर्मी की तपन को शांत करने वाले इस फल की खेती देगी तगड़ा मुनाफा,जाने फार्मूला

अर्का ज्योति : इस किस्म के तरबूज का वज़न 6-8 किलोग्राम तक होता है.अर्का ज्योति किस्म किसानों के लिए काफी मुनाफदायक है, क्योंकि इसके फलों का भंडारण (स्टोरेज) काफी ज़्यादा होता है. इसके अलावा इस किस्म से किसान 350 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

गर्मी की तपन को शांत करने वाले इस फल की खेती देगी तगड़ा मुनाफा,जाने फार्मूला

अशाय यमातो : तरबूज की यह किस्म जापानी है.इसके फलों का औसत वज़न 7-8 किलोग्राम होता है.साथ ही इस किस्म के फलों का छिलका हरा और धारीदार होता है. इस किस्म के तरबूज में बीज बहुत कम होते हैं.अशाय यमातो किस्म से किसान 225 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

W.19 : इस किस्म की खास बात यह है कि यह ज़्यादा तापमान को आसानी से सहन कर लेती है. W.19 किस्म के तरबूज का स्वाद काफी मीठा होता है.यह किस्म 75-80 दिनों में खेत में तैयार हो जाती है.इससे किसान 46-50 टन प्रति हेक्टेयर तक की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

गर्मी की तपन को शांत करने वाले इस फल की खेती देगी तगड़ा मुनाफा,जाने फार्मूला

पूसा बेदाना : इस किस्म के तरबूज खाने में बहुत मीठे होते हैं. इसके फलों का गूदा गुलाबी और ज़्यादा रसीला होता है. पूसा बेदाना किस्म 85-90 दिनों में फल देना शुरू कर देती है.

Back to top button