काउंसिलिंग की डेट बदली: शिक्षकों को साथ लाना होगा आधार/ वोटर आईडी, अतिशेष शिक्षक के अलावे अन्य कर्मचारी को…..पढ़िये गाइडलाइन

रायपुर 1 जून 2025। युक्तियुक्तकरण की काउंसिलिंग की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले काउंसिलिंग 2 और 3 जून को होने वाली थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 3 और 4 जून कर दिया गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। सभी बीईओ को जारी आदेश में काउंसिलिंग के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर दिया गाय है।

आदेश में कहा है गया है कि युक्तियुक्तकरण अंतर्गत सभी पदों के अतिशेष शिक्षकों का समायोजन शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय व अधिक दर्ज वाले आवश्यकता के अनुरूप स्कूलों में विभिन्न चरण व वरिष्ठता क्रम के आधार पर ओपन काउंसिलिंग के जरिये से किया जायेगा।

तीन जून को प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, प्रदान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, सहायक शिक्षक व लिपिक-भृत्य की काउंसिलिंग होगी। ई और टी संवर्ग के लिए अलग-अलग काउंसिलिंग का वक्त होगा।

वहीं 4 जून को सिर्फ सहायक शिक्षक ई और टी संवर्ग का होगा। काउंसिलिंग के लिए परिचय पत्र के दौर पर आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लाना होगा। देरी से अगर कोई शिक्षक आते हैं, तो उन्हें काउंसिलिंग के बाद बचे हुए स्कूलों में चयन का मौका दिया जायेगा। वहीं अनुपस्थित शिक्षकों का पदांकन शेष बचे स्कूलों में जायेगा। साफ निर्देश दिया गया है कि काउंसिलिंग परिसर में अतिशेष शिक्षकों के अलावे अन्य किसी व्यक्ति व कर्मचारी का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 

युक्तियुक्तिकरण के विरोध में शिक्षक साझा मंच का बड़ा ऐलान, 16 जून से काली पट्टी लगाकर करेंगे कार्य, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजेंगे पोस्टकार्ड

Related Articles