CG- DPS के 10वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के ठीक पहले स्कूल से हुआ था लापता

कोरबा 20 जुलाई 2024। डीपीएस के छात्र की लाश मिली है। 10वीं के छात्र की जिस हालत में लाश मिली है, उसने पुलिस को उलझा दिया है। ये हत्या है या फिर आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छात्र का नाम अमन साव है। अमन बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित डीपीएस में 10वीं का छात्र था। उसकी लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली है। स्कूल में आज पेरेंट्स-टीचर मीटिंग थी, सभी पेरेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन सुबह 11 बजे अमन स्कूल से लापता हो गया।

Telegram Group Follow Now

लोगों ने छात्र को बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखा था। तलाश शुरू हुई तो एक पुराने कुएं के ऊपर छात्र का चश्मा नजर आया। जब लोगों ने कुएं में देखा तो छात्र का शव तैरता हुआ मिला। अमन बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत और बालको सेक्टर-1 में निवासरत सुवेंदु सरकार का पुत्र था।

अस्पताल में भर्ती बहनों के बीच पहुंचकर उनका हाल पूछा,खुशियां बांटी.. एक पेड़ मां के नाम का लगाया,भाजपा नेत्री ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, बोली यह पल...
NW News