आंगनबाड़ी से लापता हुए मासूम का 20 घंटे बाद मिला शव,गांव से 3 किमी.दूर नाले से की गई बरामद, कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर 3 दिनों के अंदर….

बालोद 24 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां बीते कल यानी 23 जुलाई मंगलवार को आंगन बाड़ी गए तीन वर्ष का मासूम बच्चा नैतिक सिन्हा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लापरवाही के चलते नाले में बह गया था,जिसका आज गांव तीन किलोमीटर झाड़ियों में फसा हुआ शव मिला है, जिसके बाद परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, वहीं पुरे गांव में मातम पसर गया है, इधर मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना इलाके के भेंडी गांव की बताई जा रही है… जहां तीन साल का मासूम बच्चा नैतिक सिन्हा बीते कल यानी मंगलवार को आंगनबाड़ी गया हुआ था,जहां से वो दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे अचानक गायब हो गया,जिसके बाद बच्चे की आसपास में तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया, बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी में पहुंचे अन्य बच्चों में एक बच्चे ने बताया कि मासूम नैतिक पास के नाले में पानी के तेज बहाव में बह गया है।

 

जिसके बाद पुलिस सहित नगर सेनानी और राजस्व विभाग की टीम लगातार मासूम नैतिक की तलाश कर रही थी, बताया जा रहा है कि वहीं मौके पर दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई थी,जो लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी, इस दौरान मासूम बच्चे का शव आज तकरीबन बीस घंटे बाद गांव से तीन किलोमीटर दूरी पर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला है।

CG ब्रेकिंग- स्कूलों में 64 दिन छुट्टी : दशहरा, दीवाली, शीतकालीन और गरमी की छुट्टी के प्रस्ताव पर लगी मुहर, DPI के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

इस पूरे मामले में जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम डौंडीलोहारा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है, और आदेश जारी होने के तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है, जिसमें एसडीओपी डौंडीलोहारा, जिला महिला एवम बाल विकास आधिकारी जिला बालोद और सचिव ग्राम पंचायत भेड़ी शामिल है।

NW News