Infinix ने पेश किया AI अपग्रेड, नए स्मार्टफोन्स में मिलेगा DeepSeek-R1 का सपोर्ट

Infinix ने अपने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 14.5 और इससे ऊपर के वर्जन में DeepSeek-R1 लार्ज लैंग्वेज मॉडल को इंटीग्रेट करने की घोषणा की है। इस अपग्रेड के जरिए यूजर्स को एडवांस्ड AI फीचर्स का एक्सेस मिलेगा, जिससे स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाएगा।
नए स्मार्टफोन्स में मिलेगा DeepSeek-R1 का सपोर्ट

कंपनी ने जानकारी दी कि 3 मार्च को लॉन्च होने वाली Infinix NOTE सीरीज में भी DeepSeek-R1 को शामिल किया जाएगा। इस फीचर का उद्देश्य Infinix डिवाइसेज पर इन्फॉर्मेशन रिट्रीवल और प्रोसेसिंग को पहले से अधिक प्रभावी बनाना है।

Infinix Note 50 Pro के फीचर्स होंगे दमदार
Infinix ने यह भी कंफर्म किया है कि अपकमिंग Infinix Note 50 Pro में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में –
6.78-इंच का 144Hz AMOLED डिस्प्ले
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
5000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग 3.0
30W MagCharge फीचर
यह स्पेसिफिकेशन्स स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग और बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी के साथ एक हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस बनाएंगे।
DeepSeek-R1 से स्मार्टफोन होगा ज्यादा स्मार्ट
DeepSeek-R1 को Folax असिस्टेंट में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स वॉयस और टेक्स्ट कमांड्स के जरिए AI के साथ इंटरैक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स Folax असिस्टेंट इंटरफेस में ‘DeepSeek-R1 Deep Thinking Mode’ को एक्टिवेट करके AI फीचर्स का पूरा फायदा उठा सकते हैं।