CG- शिक्षक को 50 लाख मुआवजा की मांग, सड़क हादसे में गयी थी शिक्षक की जान, नाराज शिक्षक संगठन पहुंचा कलेक्टर-एसपी के पास
जांजगीर चांपा 30 नवंबर 2024। शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने शिक्षक समाज को उद्वेलित कर दिया है। सड़क दुर्घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने आज जांजगीर के कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग की। दरअसल स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम नवागढ़ में पदस्थ विज्ञान विषय के उच्च वर्ग शिक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप की गुरुवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गयी थी।
तेज रफ्तार ट्रक ने कचहरी चौक के पास मुख्य मार्ग में निर्ममता पूर्वक कुचल दिया था,जिनसे मौके पर ही उनकी जान चली गयी थी। इस दुर्घटना से जिले के पूरे शिक्षक समुदाय आहत हैं। घटना को लेकर आहत शिक्षक संघ ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में शिक्षकों की मांग हैं कि मृतक शिक्षक के परिवार को शासन से मिलने वाली मुआवजा राशि और साथ ही दुर्घटनाकारित ट्रक मालिक से 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि तत्काल प्रदान की जाये।
क्षकों ने बताया हैं कि शाम के समय तेज रफ्तार चलने वाले ट्रक के शहर में घुसने पर तत्काल रोक लगाई जाए,शिक्षकों ने यातायात विभाग को लेकर कहा कि यातायात पुलिस की गतिविधि संदिग्ध हैं,यातायात पुलिस पैसा वसूलने में ज्यादा ध्यान रहता है।