मनेद्रगढ़ की घटना से कर्मचारी संगठन चिंतित, तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग

रायपुर21 फरवरी 2025। मनेंद्रगढ़ खडगंवा में असामाजिक तत्वों के द्वारा पोलिंग बूथ में घुसकर मतदान पेटी लूटने की कोशिश की गई तथा सुरक्षा में तैनात फोर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस घटना से मतदान दलों के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कर्मचारी संगठन ने चिंता जाहिर की है।

“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के प्रदेशाध्यक्ष एवं “छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने राज्य निर्वाचन आयोग से यह मांग की है कि पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में कर्मचारीयों एवं मतदान दलों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जानी चाहिए।

संगठन ने मतदान दलों के कर्मचारियों से भी निवेदन है और आग्रह किया है कि संबंधित मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल चुनाव आयोग के जोनल, रिटर्निंग ऑफिसर अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस प्रशासन को फोन कर तुरंत इसकी जानकारी दें तथा अतिरिक्त सतर्कता बरते जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” एवं “संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ………राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने संयुक्त बयान जारी करते राज्य निर्वाचन आयोग से मांग किया है कि तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में मतदान दलों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए जिससे कि वे निश्चिंत होकर स्वच्छ मानसिकता से चुनाव संपन्न कराएंगे।

Related Articles