26 व्याख्याताओं की दोबारा से होगी काउंसिलिंग, कल तीन बजे बुलाया गया, डीईओ ने जारी की लिस्ट

Yuktiyuktkaran News : कोरबा जिले में 26 व्याख्याताओं की दोबारा से काउंसिलिंग होगी। डीईओ की तरफ से इस संबंध में सूची जारी कर दी गयी है। इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र, भूगोल, वाणिज्य के काउंसिलिंग को स्थगित किया गया था, अब कल यानि 5 जून को दोपहर बाद तीन बजे से फिर से काउंसिलिंग होगी।

 

विकास का गढ़ बन रहा "नक्सलगढ़" : विष्णुदेव साय सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं ने बदली फ़िज़ा, "बस्तर में अब लाल नहीं, हरियाली और उम्मीदों का राज"

Related Articles