DEO ने लिया U टर्न : NW की खबर के बाद DEO ने अपने ही आदेश को किया निरस्त, युक्तियुक्तकरण को लेकर ….

दुर्ग 23 अगस्त 2024। अपने ही फैसले पर गुलाटी मारने में शिक्षा विभाग का कोई सानी नहीं है। पहले बिना सोचे समझे आदेश जारी करना और फिर विवाद होने पर अपने फैसले को निरस्त कर देना शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पुरानी फितरत है। ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिला से सामने आया है, जहां शिक्षक एलबी संजय कुमार चंद्राकर को युक्तियुक्तकरण के काम के लिए ABEO के तौर पर काम करने का निर्देश दिया गया था।

nwnews24.com में खबर पोस्ट होने के बाद डीईओ ने तत्काल अपना आदेश वापस ले लिया है। आदेश में डीईओ ने लिखा है कि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर काम करने के लिए जो आदेश जारी किया गया था, उस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

कमाल की बात ये है कि 21 अगस्त को संजय चंद्राकर ABEO के पद पर काम करने का जो निर्देश दिया गया था, उसमें इस बात का साफ उल्लेख था कि युक्तियुक्तकरण के कार्य के लिए उन्हें पदेन दायित्व के साथ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रिक्त पद पर काम करने का आदेश दिया गया है, लेकिन अब जो निरस्तीकरण का आदेश दिया गया है, उसमें युक्तियुक्तकरण का कोई जिक्र नहीं है।

 

 

NW News