DEO का यू टर्न: स्कूल टाईमिंग बदलने पर अपना ही फैसला पलटा, जानिये अब कितने बजे से शुरू होगी कक्षाएं

School Timing Change : स्कूल संचालन के समय में परिवर्तित आदेश को बदल दिया गया है। आज ही गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में स्कूल के समय में बदलाव कर सुबह 7.30 बजे से स्कूल संचालित करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने ही जारी आदेश पर अब यू टर्न ले लिया है। अब सुबह 7.30 बजे से नहीं, बल्कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल का संचालन होगा। जबकि शनिवार को 7.30 बजे से 11.30 बजे स्कूल संचालत होगी।
वहीं दो पाली में संचालित होने वाली वाली कक्षाएं अब सोमवार से शुक्रवार तक प्राथमिक और मिडिल स्कूल 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की कक्षाएं 12 बजे से 5 बजे तक संचालित होगी। वहीं शनिवार को प्राथमिक व मिडिल कक्षाएं 12 बजे से 4 बजे तक और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी।
पूर्व में ये आदेश जारी किया गया था
एक पालीमें संचालित होने वाल कक्षाए सोमवार से शनिवार तक 7.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। वहीं दो पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं पहली पाली में 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में 11.30 बजे तक 4.30 बजे तक होगी।