नई दिल्ली 2 सितंबर 2024 जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आए हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं, साथ ही कई के फंसे होने की आशंका है.
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और एक महिला सहित तीन घायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल से सामने आए शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि रास्ते में काफी मलबा गिरा हुआ है.