DGP Appointment: अरुणदेव गौतम प्रभारी DGP नियुक्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

DGP Appointment: अरुण देव गौतम को राज्य सरकार ने प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि कल ही अशोक जुनेजा DGP पद से रिटायर हो गए थे। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका था। डीजीपी की रेस में आईपीएस अफसर हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह का नाम चर्चा में था। लेकिन सरकार ने अरूण देव गौतम को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है।
हालांकि चर्चा यह थी कि अशोक जुनेजा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। लेकिन राज्य सरकार ने अरुण देव गौतम को फिलहाल नए डीजीपी का कार्यभार सौंपा है।