Health Tips : गंदी चाय की छन्नी बना सकती है बीमार, इन आसान तरीकों से करें मिनटों में साफ

Health Tips: चाय दुनियाभर में पंसद की जाने वाली एक लोकप्रिय ड्रिंक है। खासकर अपने देश भारत में इसे लेकर एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। सुबह हो या शाम चाय के शौकीन कभी इसके लिए मना नहीं करते। चाय की इसकी लोकप्रियता की वजह से लगभग सभी घरों में रोजाना चाय बनती है।  चाय बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें चाय की छन्नी भी शामिल हैं। चाय बनने के बाद इसे छानने के लिए आमतौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर चाय बनाने वाली पलेती और अन्य बर्तनों को लोग अच्छी तरह से रगड़कर साफ करते हैं, लेकिन छन्नी को साफ करना कई बार मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से यह गंदी हो जाती है।

Health Tips : गंदी चाय की छन्नी बना सकती है बीमार

Health Tips
Health Tips

बीमारियां फैला सकती है गंदी छन्नी

चाय की गंदी छन्नी न सिर्फ शर्मिंदगी का कारण बनती है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी काफी हानिकारक हो सकती है। छन्नी में मौजूद गंदगी की वजह से अक्सर कई बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में इसे सही और अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे काली और गंदी हो चुकी चाय की छन्नी को साफ करने के कुछ आसान और कारगर तरीकों के बारे में-


डिश वॉश

गुनगुने पानी में डिश वॉश डाल कर घोलें। इस पानी में छन्नी को 20 मिनट के लिए छोड़ दें। पुराना टूथब्रश लें और 20 मिनट भीगने के बाद छन्नी को इससे रगड़ कर साफ करें। छोटे से छोटे गंदगी के कण ब्रश से साफ हो जाएंगे और छन्नी चमक उठेगी।

नींबू

नींबू का रस एक नेचुरल क्लींजर है। आधा नींबू काटें, पूरी छन्नी में इसे रगड़ दें। थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर पानी से साफ करें। छन्नी तुरंत साफ हो जाएगी।

गर्म पानी

छन्नी को हाथ से पकड़ कर सिंक में ले जाएं, हाथ बचाते हुए ऊपर से गर्म पानी छन्नी पर डालें। इसके बाद स्क्रबर से रगड़ कर इसे साफ करें।

बेकिंग सोडा और विनेगर

एक कटोरी में बेकिंग सोडा और विनेगर लें। इसमें छन्नी को डाल कर घंटे भर के लिए भिगो दें। फिर स्क्रबर से रगड़ कर साफ करें और धुल लें।

गैस फ्लेम

गैस ऑन करें और छन्नी को इसके ऊपर रख कर गर्म करें। छन्नी के ऊपर जमे हुए डिपॉजिट आग से जल कर कार्बन में बदल जाएंगे, जिसे निकालना आसान हो जाता है। फ्लेम बंद करें और छन्नी को ठंडा होने दें। फिर इसके ऊपर डिश वॉश डालें और स्क्रबर से अच्छे से स्क्रब करें। छन्नी चमक उठेगी।

Related Articles