Director arrested : फिल्म डायरेक्टर सिद्धांत दास ने नशे में कार से भीड़ को रौंदा, 1 की मौत, 6 घायल – गुस्साई भीड़ ने की पिटाई, डायरेक्टर गिरफ्तार

Director arrested : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक सनसनीखेज हिट एंड रन मामला सामने आया है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर सिद्धांत दास उर्फ विकटो और एक महिला प्रोड्यूसर ने शराब के नशे में धुत होकर कार से सड़क पर चल रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Director arrested : फिल्म डायरेक्टर सिद्धांत दास ने नशे में कार

यह घटना कोलकाता के ठाकुरपुकुर बाजार इलाके में रविवार तड़के हुई। बताया जा रहा है कि सिद्धांत दास और बंगाली एंटरटेनमेंट चैनल की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रिया बसु ने अपने टीवी सीरियल की सफलता के जश्न में शनिवार रात साउथ सिटी मॉल के एक बार में पार्टी की थी। दोनों ने देर रात तक शराब का सेवन किया और नशे की हालत में कार से शहर की सड़कों पर घूमने निकल पड़े।
रविवार सुबह करीब 2 बजे, उनकी कार ने ठाकुरपुकुर बाजार के पास डायमंड हार्बर रोड पर नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक कई राहगीरों को रौंद डाला। यह देख मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने कार को रोका और डायरेक्टर सिद्धांत दास की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, महिला प्रोड्यूसर श्रिया बसु को भीड़ से बचाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
कोलकाता पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों को छुड़ाया। सिद्धांत दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि श्रिया बसु को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला अब बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक जिम्मेदार भूमिका निभाने वाले लोगों का ऐसा गैरजिम्मेदाराना और घातक रवैया सवालों के घेरे में है।