CG : मंत्री के घेराव के बाद एक्शन में जिला प्रशासन, दुर्वयवहार करने वाले ऋण वसूली एजेंट पर सख्ती से कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने SP को लिखा पत्र

कोरबा 14 जनवरी 2025। कोरबा में फ्लोरा मैक्स कंपनी से ठगी की शिकार महिलाओं के बवाल के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने माइक्रो फायनेन्स कंपनी/ बैंक से ऋण लेने वाली महिलाओं द्वारा समय पर ऋण का भुगतान नही कर पाने पर बदसलुकी और धमकी देने वाले एजेंटो पर सख्ती से कार्रवाई की बात लिखी है। आपको बता दे एक दिन पहले ही कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने 5 माइक्रो फाइनेंस कंपनी को सील करने के साथ ही एक रिकव्हरी एजेंट को गिरफ्तार किया था। जिला प्रशासन और पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मनमानी के साथ ही दबंगई करने वाले बैंक व एजेंटो के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा कोरबा सहित आसपास की करीब 40 हजार से अधिक महिलाओं के साथ 120 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी की गयी है। कंपनी के संचालको द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार का सपना दिखाकर उनके नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन निकलवाने के बाद सारे पैसे लेकर फरार हो गयी। अब लोन के बोझ तले दबी महिलांए लोन माफ करवाने को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रही है। रविवार को ही आंदोलन कर रही महिलाओं ने मंत्री रामविचार नेताम और मंत्री लखनलाल देवांगन का रास्ता रोककर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।

बातचीत में महिलाओं ने बैंक के एजेंटो द्वारा धमकी देने के साथ ही बलपूर्वक पैसों की वसूली की तकलीफ बतायी थी। महिलाओं के इस बवाल के बाद प्रदेश स्तर पर राजनीति गरमा गयी थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोमवार को ही कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर 5 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को सील कर पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अलग-अलग थानों में 6 FIR दर्ज किये थे। इस पूरी कार्रवाई के बाद पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर अजीत वसंत ने महिलाओं के साथ दुर्वयवहार करने वाले एजेंटो पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है।

कलेक्टर ने पत्र में उल्लेख किया है कि विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कम्पनी/बैंक एजेंट के द्वारा लोन लेने वाली महिलाओं से दुर्व्यवहार करने की उनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हो रही है। फ्लोरा मैक्स कंपनी से ठगी की शिकार एवं विभिन्न माइक्रो फायनेन्स कंपनी, बैंक से ऋण लिए महिलाओं के द्वारा समय सीमा में ऋण का भुगतान नहीं करने पर संबंधित माइक्रो फायनेंन्स, बैंक के एजेंट द्वारा ऋण वसूली के दौरान बलपूर्वक कार्यवाही एवं अपमानजनक दुर्व्यवहार करने की शिकायत प्राप्त हो रही है। जिससे वसूली प्रक्रिया के दौरान उन्हें अनुचित तनाव या अपमान का सामना करना पड़ रहा है। ऋण वसूली एजेंट द्वारा किये जाने वाले ऐसे कृत्य शासकीय तथा आर.बी.आई. के दिशा निर्देशों के प्रतिकूल है। अतः ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Related Articles