ठंड में घुटने की जकड़न ने कर रखा है परेशान, Knee Pain से राहत के लिए रोजाना करें ये Exercise

Do these exercises daily to get relief from knee pain: बुढ़ापे में घुटने दर्द की समस्‍या आम हो जाती है। हालांक‍ि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में घुटनों की समस्‍या सिर्फ बुजुर्गों में नहीं बल्कि वयस्‍कों में भी देखने को मिल रही है। ठंड के दिनों में ये समस्‍या और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। दरअसल सर्दी के दिनों में खून का प्रवाह कम होने लगता है जिससे हमारी हड्ड‍ियां जाम होने लगती हैं। घुटने में दर्द  से चलने, उठने और बैठने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप दवाइयों का सहारा ले रहे हैं तो आपको इससे बचना चाह‍िए।

CM की घोषणा : छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना,छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू

आप कुछ आसान एक्सरसाइज कर इस दर्द से राहत पा सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। अगर आप भी इस दिक्‍कत से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकती है। हम आपको घुटने के दर्द से बचने के लिए कुछ आसाना एक्‍सरसाइज बताने जा रहे हैं। अगर आप इन्‍हें ठंड के दिनों में अपने रूटीन का हिस्‍सा बना लेते हैं तो आप निश्चित रूप से इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

यूट्यूबर Armaan Malik ने हरिद्वार में किया मारपीट, रोस्ट वीडियो को लेकर हुए नाराज

साइड लेग रेज एक्‍सरसाइज घुटनों के दर्द से राहत दि‍लाने में काफी मददगार है। इस एक्सरसाइज को लेटकर या खड़े होकर दोनों तरह से किया जा सकता है। इसे करने से मसल्‍स को मजबूती मिलती हैं। इससे पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ता है। साथ ही ये शरीर में लचीलेपन को बनाए रखने में भी मदद करता है।

आप घुटने दर्द की समस्‍या से राहत पाने के लिए ये एक्‍सरसाइज कर सकते हैं। दरअसल ये एक्सरसाइज घुटनों के आसपास के मसल्‍स को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। अगर आप ये एक्‍सरसाइज करते हैं तो इससे न सिर्फ घुटनों का दर्द कम होता है, बल्कि आपके हिप्स और पैरों के पिछले हिस्से भी मजबूत बनते हैं। आप रोजाना दो से तीन म‍िनट के लिए इन योगासनों का अभ्‍यास करें।

स्टैटिक क्वाड स्ट्रेच एक्सरसाइज करने से जांघों के मसल्‍स को मजबूती मिलती है। जो घुटनों के दर्द को कम करने में सहायक होती हैं। ये एक्‍सरसाइज करने से जब खिंचाव होता है तो बेहतर तरीके से ब्‍लड का सर्कुलेशन होता है। इस एक्‍सरसाइज से घुटने के दर्द में आराम मिलता है। इसे लेटकर या खड़े होकर किया जा सकता है।

Related Articles