DPI का फरमान: “4 जून तक पोस्टिंग आर्डर करें जारी, नहीं तो DEO पर होगा एक्शन” 5 जून तक मांगी रिपोर्ट

रायपुर 2 जून 2025। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षा विभाग की रुख काफी कड़ा है। डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 4 जून तक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्ण करें। ये आदेश उस वक्त जारी किया गया है, जब कई जिलों में युक्तियुक्तकरण की काउंसिलिंग को स्थगित किया गया है।

राजधानी रायपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, कोंडागांव, कांकेर और धमतरी जिले में काउंसिलिंग की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। हालांकि इनमें से कुछ जिलों में नयी समय सारिणी जारी कर दी गयी है, लेकिन कई जगहों पर अभी भी काउंसिलिंग की डेट जारी नहीं की गयी है। ऐसे में 4 जून तक पदस्थापना आदेश जारी किया जाना, टेढ़ी खीर है।

डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वो 4 जून तक पोस्टिंग प्रक्रिया पूर्ण कर 5 जून तक डीपीआई को अभ्यावेदन भेजें। डीपीआई ने चेताया है कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित डीईओ को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जायेगी।

 

शिक्षक बांटेंगे चावल: शिक्षकों की लगायी गयी चावल वितरण कार्य में ड्यूटी, तीन महीने के चावल वितरण में ड्यूटी का कथित आदेश हो रहा वायरल, शिक्षक संघ ने पूछा, क्या यही...

Related Articles