लाखो का मुनाफा दिलाएगी सहजन की खेती,जाने एक्सपर्ट तरीका
लाखो का मुनाफा दिलाएगी सहजन की खेती

लाखो का मुनाफा दिलाएगी सहजन की खेती,जाने एक्सपर्ट तरीका आइये आपको बताते है सहजन की खेती करने का नया तरीका आपको बताने वाले है तो बने रहिये अंत तक-
लाखो का मुनाफा दिलाएगी सहजन की खेती,जाने एक्सपर्ट तरीका
Read Also: किलर अंदाज लेकर ऑटोसेक्टर का पारा हाई करेगी Yamaha की Sports बाइक,देखे
सहजन की फली में पोषक तत्वों की भरमार
सहजन में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, पानी, विटामिन, कैल्शियम, मैगनीशियम, आयरन, मैगनीज, ऐलिमेंट, फास्फोरस, पोटेशियम, सोडियम आदि पोषक तत्व होते हैं। ऐसे में इसका उपयोग 300 से अधिक रोगों के उपचार में किया जाता है। खास बात यह है कि इसकी खेती किसान बंजर भूमि पर भी कर सकता है।
लाखो का मुनाफा दिलाएगी सहजन की खेती,जाने एक्सपर्ट तरीका
सहजन की फली का भाव
इसका पौधा पहले साल के बाद हर साल दो बार उत्पादन देता है। इसका पेड़ 10 साल तक पैदावार दे सकता है। ऐसे में किसान इसे एक बार लगाकर इसके पेड़ से 10 साल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाजार भाव भी अच्छे मिल जाते हैं। इसका प्रति किलोग्राम भाव खुले में 40 से 50 रुपए किलोग्राम होता है जबकि थोक भाव 25 रुपए प्रति किलोग्राम होता है। ऐसे में इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।