सुबह-सुबह तुलसी के पांच पत्ते खाली पेट खाये, ये बीमारी जड़ से हो जायेगी खत्म, ये है तरीका

Tulsi Ke Paudhe: धार्मिक मान्यताओं से अलग तुलसी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। तुलसी के पत्तों में कई ऐसे चमत्कारी गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी सेहत को एक साथ कई फायदे पहुंचा सकते हैं।खासकर रोज सुबह खाली पेट 3 से 4 तुलसी के पत्तों का सेवन कई स्वास्थ्य समस्याओं पर कमाल का असर दिखा सकता है।औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी की पत्तियां आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती हैं।

Telegram Group Follow Now

तुलसी की पत्तियों में प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक, विटामिन बी 6, आयरन, विटामिन डी, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फाइबर और सोडियम जैसे फायदेमंद तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप रेगुलरली तुलसी की पत्तियों का पानी पीते हैं, तो आपकी इम्यूनिटी को काफी हद तक मजबूत बनाया जा सकता है। तो ये हैं तुलसी का पानी पीने के कुछ फायदे…

कम होगा हाई बीपी का खतरा

सुबह-सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियों का पानी पीने से हाई ब्लड प्रेशर होने के खतरे को कम किया जा सकता है। इसका मतलब ये है कि तुलसी की पत्तियों का पानी हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित हो सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक हार्ट डिजीज के ट्रीटमेंट और बचाव के लिए तुलसी के पानी को अपनी मॉर्निंग डाइट का हिस्सा बना लेना चाहिए।

सर्दी-खांसी से मिलेगी राहत

एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल गुणों से भरपूर तुलसी की पत्तियों का पानी आपको सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप तुलसी की पत्तियों के रस में शहद और अदरक को मिक्स करके भी पी सकते हैं। इसके अलावा तुलसी का पानी अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी में भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

CG- स्वास्थ्य मंत्री का कड़ा निर्देश, नियम विरुद्ध प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई, मरीजों को रेफर करने की बतानी होगी वजह

स्ट्रेस को दूर करने में असरदार

तुलसी की पत्तियों का पानी आपकी ब्रेन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। इतना ही नहीं हर रोज नियम से इन पत्तियों के पानी को पीने से आपके स्ट्रेस को भी दूर किया जा सकता है। कुल मिलाकर तुलसी की पत्तियों का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ को बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकता है। आपको भी कुछ हफ्तों तक लगातार इस पानी को पीकर देखना चाहिए।

 

NW News