ED अपडेट: प्रभारी महामंत्री के जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं, 8 घंटे की पूछताछ के बाद फिर 3 मार्च को बुलाया, सुशील ओझा से भी पूछताछ

रायपुर 27 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री से पूछताछ के बावजूद ED संतुष्ट नही हुई है। काग्रेस के प्रभारी महामंत्री को फिर से 3 मार्च को ईडी ने तलब किया है। आज करीब आठ घंटे तक कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से ईडी ने पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने कांग्रेस दफ्तर के अलावा अन्य विषयों पर भी बयान लिया है।

कांग्रेस ने सुकमा और कोंटा कार्यालय के निर्माण से जुड़े सवालों का 32 पन्नो में जवाब दिया है, लेकिन उन जवाबों से ईडी संतुष्ट नही है। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को ईडी ने 3 मार्च को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।


एक और कांग्रेस नेता को बुलाया

ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए कांग्रेस के एक और नेता सुशील ओझा को भी बुलाया था। आपको याद होगा, जब कवासी लखमा के घर पर ईडी ने दबिश दी थी, तो उस दौरान सुशील ओझा के घर भी ईडी कीटीम पहुंची थी, हालांकि उस दौरान सुशील ओझा घर पर नहीं थे। कांग्रेस नेता सुशील ओझा से क़रीब 10 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की।

शराब घोटाला मामले को लेकर कांग्रेस नेता सुशील ओझा से पूछताछ हुई है। कांग्रेस नेता सुशील ओझा ने बताया कि सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शराब से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की गई है। जो जानकारी मांगी गई थी मैंने ईडी को दे दी है।

उन्होनें कहा कि शराब घोटाले को लेकर मेरा कोई संबंध नहीं है। कवासी लखमा से मेरे पुराने संबंध है। जब युवा कांग्रेस में रहा तब बस्तर का प्रभारी रहा तब से मेरे संबंध है।

Related Articles