Effect of inflation: सब्जियों के दाम हुए दोगुने, दालों की कीमतों में भारी उछाल

Effect of inflation : देश में सब्जियों और दालों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। फरवरी 2025 तक टमाटर, आलू और प्याज समेत कई सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो चुके हैं। वहीं, दालों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। महंगाई का असर आम जनता की रसोई पर साफ नजर आ रहा है।

Effect of inflation: सब्जियों के दाम हुए दोगुने

Effect of inflation
Effect of inflation

सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि

आमतौर पर सर्दियों में सब्जियों के दाम गिरते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। टमाटर की कीमतें फरवरी 2023 में 10 रुपये प्रति किलो थी, जो फरवरी 2025 में 20-30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसी तरह, आलू, प्याज और अन्य सब्जियों के दामों में भी भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

दालों के दाम भी बढ़े

पिछले दो वर्षों में दालों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है।

  • अरहर दाल: ₹112/किलो (2023) → ₹140.30/किलो (2025)
  • मूंग दाल: ₹102/किलो (2023) → ₹112/किलो (2025)
  • उड़द दाल: ₹105/किलो (2023) → ₹121/किलो (2025)
  • चना दाल: ₹70/किलो (2023) → ₹90.20/किलो (2025)

Related Articles