छत्तीसगढ में बिजली हुई महंगी, जानिए प्रति यूनिट कितनी हुई वृद्धि, किसे मिलेगी छूट, अब कितनी खर्च करनी पड़ेगी राशि

रायपुर 1जून 2024। बढ़ती महंगाई के बीच अगले महीने से लोगों को छत्तीसगढ़ में बिजली के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी विद्युत नियामक आयोग ने 1 जून से बिजली की नई टैरिफ जारी कर दी है।घरेलू एवं गैर घरेलू बिजली में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। वहीं कृषि पंपों के लिए 25 पैसे की बढ़ोतरी हुईहै।पोहा एवं मुरमुरा मिल को 5 फीसदी की छूट को जारी रखा जाएगा।नई विद्युत दर 1 जून से प्रभावी होगी।

Telegram Group Follow Now

बिजली कम्पनी ने 4 हजार 420 करोड़ का घाटा बताया है। जिस पर नियामक आयोग ने 2819 करोड़ का घाटा मान्य किया।राज्य सरकार ने घाटे की प्रतिपूर्ति के लिए 1 हजार करोड़ का अनुदान दिया।अनुदान के बाद 1819 करोड़ का घाटा अनुमानित है।नियामक आयोग ने 8.35 फीसदी वृद्धि अनुमोदित किया है।घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

यूनिट  पुरानी दर  नई दर

  • 0-100  3.70 पैसे  3.90 पैसा
  • 101-200  3.90 पैसे  4.10 पैसे
  • 201-400 5.30 पैसे 5.50 पैसे
  • 401-600 6.30 पैसे 6.50 पैसे
  • 601 से अधिक 7.90 पैसे 8.10 पैसे

आयोग ने 20.45 प्रतिशत के स्थान पर औसत 8.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने 4420 करोड़ रुपये का घाटा बताया था। इसलिए 20.45 प्रतिशत वृद्धि होना प्रस्तावित था। इसमें सरकार ने 1000 करोड़ रुपये अनुदान दिया। इसके बाद 8.35 प्रतिशत सभी श्रेणी में बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं।विनियामक आयोग के चेयर मैन हेमंत वर्मा ने इसकी घोषणा की। बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

छत्तीसगढ़ में उपचुनाव : कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया गठन, छह पूर्व मंत्री को मिला जिताने का जिम्मा
NW News