शिक्षक की ऐसी भाषा…की मवाली भी सरमा जाये…. सुन बे गुप्ता….मा&&&…बनि&&&& …मोला कोई कुछ…CAC बने सहायक शिक्षक पर छाया पावर का ऐसा सुरूर, कि शिक्षक पर कर दी गालियों की बौछार…

Teacher News:… सुन बे गुप्ता….मा&&&…बनि&&&& ..तै दिल्ली चल जा….डीईओ…सीएम…जहां जाना हे चल जावे..मोला कोई कुछ नहीं कर सके.…ये किसी मवाली की भाषा नहीं, बल्कि एक शिक्षक के बोल हैं। आखिर हो भी क्यों ना, शिक्षक महोदय को डबल पावर जो मिला है। शिक्षक के साथ-साथ सीएसी के पावर से ये साहब इस कदर अनकंट्रोल हो गये, कि अपने से ऊंचे ओहदे वाले शिक्षक पर ही मां बहन की गालियों की बौछार कर दी।

सहायक शिक्षक लाल साय सिंह सूरजपुर के कल्याणपुर संकुल केंद्र के प्रभारी सीएसी हैं। कायदे से तो सीएसी का प्रभार किसी शिक्षक को मिलना चाहिये, लेकिन वो कहते हैं जहां लक्ष्मी जी आंखें खोलती है, वहीं नियम-कायदे अपनी आंखें मूंद लेते हैं। खैर मसला ये नहीं है कि सहायक शिक्षक (वर्ग 3) लाल साय सिंह को सीएसी का प्रभार कैसे मिला। प्रभार के बाद जो पावर सिंह साहब ने दिखाया, उस पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को एक शिकायत शिक्षक अशोक गुप्ता की तरफ से किया गया है।

सूरजपुर के पूर्व माध्यमिक शाला घाघीटिकरा अखोराकला में पदस्थ शिक्षक अशोक गुप्ता ने बकायदा कॉल रिकार्डिंग, कॉल डिटेल भी शिकायत के साथ अधिकारी को भेजा है। करीब 5 मिनट के कॉल रिकार्डिंग में सीएएसी ने ऐसी-ऐसी गालियां दी है, जिसे सुनकर सड़क छाप मवाली भी सरमा जायेंगे। गालियों की बौछार के साथ धमकी और वरीष्ठ अधिकारियों को खुलेआम चैलेंज से साफ है कि माननीय लाल साय जी को किसी का ना तो डर है और ना कार्रवाई की कोई परवाहै।

खैर हम शिकायत पर आते हैं… कॉल रिकार्डिंग में जो नाराजगी लाल साय की नजर आती है, वो है उनका फोन कॉल शिक्षक अशोक गुप्ता द्वारा नहीं उठाना। कॉल के दौरान बार बार लाल साय सिंह यही कहते हैं कि वो उनका फोन क्यों नहीं उठाते हैं… तुमने मुझे गालियां दी है। सीएसी के आरोप पर बार-बार शिक्षक अशोक गाली देने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन सीएसी बार-बार यही कहते हैं कि उन्होंने उसे गाली दी है।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नालंदा परिसर रायगढ़ में बनेगा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे भूमिपूजन

अब मसला ये है कि, अशोक गुप्ता ने गाली दी या नहीं, इसका कोई साक्ष्य तो है नहीं, लेकिन गाली के एवज में लाल साय सिंह ने अशोक गुप्ता को जो गालियां दी, वो जगजाहिर हो गया। गालीबाज सीएसी का ऑडियो पूरे सोशल मीडिया में वायरल है।

क्या लिखा है शिकायत में

शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने शिकायत में कहा है कि पूर्व माध्यमिक शाला अखोराकला के वर्ग तीन शिक्षक लाल साय सिंह को कल्याणपुर विकासखंड सूरजपुर के प्रभारी संकुल समन्वयक का काम सौंपा गया है। शासन के निर्देश के मुताबिक सीएसी को कम से कम चार पिरीयड क्लास हर दिन लेना है, लेकिन लाल साय सिंह इन नियम को नहीं मानते, वो स्कूल ही नहीं आते, अब जब साहब स्कूल ही नहीं आते, तो क्लास कहां से लेंगे।  खुद भी फोन कॉल पर बोल रहे हैं, वो क्लास नहीं लेंगे। लाल साय पर आरोप लगाया है कि वो शराब पीकर स्कूल आते है। 22 नवंबर को अशोक गुप्ता को फोन कर सीएसी ने गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर धमकी दी। शिक्षक ने इस मामले में डीईओ, बीईओ से संबंधित सीएसी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हालांकि इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो उनसे उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। कई बार प्रयास के बावजूद उनकी प्रतिक्रिया इस संबंध में नहीं मिली है।

नोट- NW न्यूज के पास ऑडियो मौजूद हैं, लेकिन भाषा ऐसी है कि हम आपको सुना नहीं सकते

Related Articles