CG: 12वी में प्रथम श्रेणी से पास होने के बाद भी छात्रा थी नाखुश, फांसी लगाकर दी दी जान, आए थे बोर्ड में 63%…

रायपुर 21 मई 2024। नंबर की दौड़ में बोर्ड की एक और छात्रा ने जान दे दी।

रायपुर में 12 की छात्रा ने सुसाइड कर ली। 12वी में नंबर कम आने से नाराज छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम वसुंधरा है। बोर्ड रिजल्ट के बाद से ही छात्रा परेशान थी।छात्रा को हमेशा अच्छे अंक मिलते थे, लेकिन बोर्ड में उसका परिणाम अच्छा नहीं आया था।

 

छात्रा को 12 वी में सिर्फ 63% अंक मिले थे। 17 साल की वसुंधरा बारले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक अपने कमरे में रात को फांसी लगाकर खुदकुशी की। परिजनों के मुताबिक वसुंधरा बारलेरिजल्ट के बाद से ही परेशान थी। वो बार बार यही कहती थी, कि उसे उम्मीद से काफी कम अंक मिला है।

 

घटना विधानसभा थाने के ग्राम संकरी की बताई जा रही है।विधानसभा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब बोर्ड परिणाम के बाद बच्चों ने खुदकुशी की है। इससे पहले जांजगीर में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। बोर्ड परीक्षा के परिणाम से आहत बच्चे कोई गलत कदम ना उठाएं, इसे लेकर बोर्ड की तरफ से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था। बच्चों को समझाइस दी गई थी कि वो परिणाम से दुखी होकर कोई गलत कदम ना उठाएं। बावजूद इस तरह की घटनाएं रूक नहीं रही है।

खबर का असर: NW की खबर के बाद देर रात DEO कार्यालय खुला, शिक्षिका का अटैचमेंट निरस्त करने का जारी हुआ आदेश, "काउंसिलिंग है या तमाशा" खबर पर बड़ा एक्शन

Related Articles