मनोरंजन

Nora Fatehi का बार्बी डॉल जैसा लुक देखते ही फैन्स हुए घायल,देखे Photos

Nora Fatehi का बार्बी डॉल जैसा लुक देखते ही फैन्स हुए घायल

Nora Fatehi का बार्बी डॉल जैसा लुक देखते ही फैन्स हुए घायल,देखे Photos ,नोरा की इस तस्वीर पर जरा नजर डालिए. वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं दिख रही हैं. उन्होंने पीच कलर की बहुत ही खूबसूरत सी फ्रॉक पहन रखी है जिसमें बॉबी प्रिंट किया हुआ है. नोरा ने हाथों में छोटा सा बैग कैरी किया हुआ है और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को बहुत ही एलिगेंट बनाया हुआ है,आइये आपको बताते है इसके बारे में तो बने रहिये अंत तक-

Nora Fatehi का बार्बी डॉल जैसा लुक देखते ही फैन्स हुए घायल,देखे Photos

Read Also: आइये आपको बताते है की कैसे दातो के लिए फायदेमंद है फिटकरी

पीले रंग की लॉन्ग ड्रेस में नोरा बेहद सिजलिंग लग रही हैं. कट आउट वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस को उन्होंने बेहद ही ग्रेस के साथ कैरी किया हुआ है. न्यूड मेकअप, कानों में सिर्फ इयररिंग्स और बालों को साइड पार्टीशन करके खुला छोड़ा है.

Nora Fatehi का बार्बी डॉल जैसा लुक देखते ही फैन्स हुए घायल,देखे Photos

Nora fatehi के इंडियन लुक की बात की जाए और साड़ी लुक की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. उनके इसी साड़ी लुक को ले लीजिए, जिसमें उन्होंने न्यूड शेड की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. फ्लोर लेंथ साड़ी में नोरा बेहद ही खूबसूरत लग रही है. उन्होंने गले में छोटा सा सेट, कानों छोटे से इयररिंग्स और क्लच के साथ अपने लुक को पूरा किया है.

Nora Fatehi का बार्बी डॉल जैसा लुक देखते ही फैन्स हुए घायल,देखे Photos

Nora fatehi अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए भी पहचानी जाती हैं. हाल ही में Nora fatehi इन रेड कलर के वन पीस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. अपने इस ग्लैमरस लुक में नोरा फ्रंट स्लिट और डीप नेक वन पीस ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं और उसे स्टाइलिश चो कर के साथ पेयर किया हुआ है.

Nora Fatehi का बार्बी डॉल जैसा लुक देखते ही फैन्स हुए घायल

सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं Nora fatehi इंडियन आउटफिट में भी गजब की खूबसूरत लगती हैं. अब इस सी ग्रीन कलर के लहंगे में ही देख लीजिए, नोरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक में नोरा जितनी एलिगेंट दिख रही हैं उतनी ही ग्रेसफुल भी नजर आ रही हैं.

Back to top button