किसानों को काफी कम ब्याज दर पर मिल रहा 3 लाख का लोन, बस करना होगा ये काम

किसानों की जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम्स पेश की जा रही हैं। इन स्कीम के तहत किसान फसल लगाने, उसमें खाद पानी देने और उसकी देखभाल के लिए कहीं न कहीं से पैसों का इंतजाम करना होता है।

किसानों को काफी कम ब्याज दर पर मिल रहा 3 लाख का लोन, बस करना होगा ये काम

आपको बता दें कई बार ऐसा होता हैं किसान ज्यादा ब्यज पर किसी शख्स और बैंक से लोन लेते हैं ऐसे में किसानों की फसल न होने या फिर ठीक से उपज न होने पर कर्ज में फंस जाते हैं। इसके लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम की शुरुआत की है।

केंद्र सरकार की इस स्कीम में जमीन को गिरवी रखकर काफी कम ब्याज पर किसान खेती किसानों के लिए कर्ज ले सकते हैं। किसानों के लिए सरकार के द्वारा लाई गई इस लोन स्कीम को किसान क्रेडिट कार्ड या फिर ग्रीन कार्ड भी कहा जाता है।

Read more : Split AC पर मिल रहा 52% का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी खरीद लीजिए

सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत 1998 में की गई थी। इस स्कीम के तहत किसान अपने पास की बैंर में जाकर अपने जमीन के कागजात जमा कर और लोन लेने की साधारण कागजी औपचारिकताएं पूरी कर लोन ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत सरकार किसानों को सिर्फ 4 फीसदी का ब्याज 3 लाख रुपये तक लोन मिलती है। बहराल इसके लिए कुछ शर्ते होते हैं जिसका पालन करना होता है।

केसीसी लोन स्कीम के बारे में जानकारी

सरकार की इस स्कीम का नाम किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम है। केंद्र सरकार ने साल 1998 में शुरु किया है। इसका लाभ भारत का कोई भी किसान उठा सकता है। इस स्कीम का उद्देश्य किसानों को लोन उपलब्ध कराना है। इसमें किसान 3 लाख रुपये तक का लोन चार फीसदी ब्याज पर ले सकते हैं। यदि किसान इससे ज्यादा का लोन लेते हैं तो ब्याज दर भी बढ़ जाती है।

किसानों को काफी कम ब्याज दर पर मिल रहा 3 लाख का लोन, बस करना होगा ये काम

किसानों को कितना देना होगा ब्याज

केसीसी कार्ड पर कुल 9 फीसदी का ब्याज लगता है। इस स्कीम में 2 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा यदि आप 1 साल पूरा होने के पहले लोन को अदा कर लेते हैं तो किसानों को 3 फीसदी तक की प्रोत्साहन रकम मिलती है। इस प्रकार इस लोन की ब्याज दर सिर्फ 4 फीसदी रह जाती है। इसलिए इसे देश का सबसे सस्ता लोन कहा जाता है। दो कि देश के किसानों को मिलता है।

NW News