भीषण गरमी में शिक्षकों की ट्रेनिंग पर फेडरेशन का तीखा विरोध, 30 जून तक स्कूल बंद रखने व हर तरह के प्रशिक्षण पर रोक की मांग
रायपुर 11 जून 2024। भीषण गरमी के बावजूद शिक्षकों के प्रशिक्षण का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपकर तत्काल शिक्षकों के प्रशिक्षण को बंद करने और बच्चों के स्वासथ्य का ख्याल रखते हुए 30 जून तक स्कूल को बंद करने की मांग की है। फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में भीषण गरमी चल रही है। इस भीषण गरमी में शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
फेडरेशन ने इसे अमानवीय बताते हुए तत्काल प्रशिक्षण को बंद करने की मांग की है। फेडरेशन ने कहा है कि इस तरह का प्रशिक्षण 30 जून के बाद कराया जाना चाहिये, ताकि शिक्षकों के सेहत खराब ना हो। साथ ही 30 जून तक स्कूल को बंद रखने की मांग है। साथ ही 1 जुलाई से नये सत्र की शुरुआत करने की मांग की है।
आपको बता दें कि 10 जून से शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जिसकी वजह से कई शिक्षकों की सेहत खराब भी हो रही है। इधर, कई जगहों पर प्रशिक्षण का बहिष्कार भी किया जा रहा है। कुरुद अभनपुर सहित कई जगहों पर प्रशिक्षण के विरोध की खबर आ रही है। ऐसे में शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर नये सिरे विभाग को विचार करने की जरूरत है। ये जानकारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता राजू टंडन ने दी है।