Film Chhaava Tax Free : फिल्म छावा छत्तीसगढ़ में हुई टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

Film Chhaava Tax Free : छत्तीसगढ़ में फिल्म छावा छत्तीसगढ़ टैक्स फ्री हो गयी है। सीएम विष्णुदेव साय ने छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। राजिम कल्प कुंभ के समापन पर सीएम साय ने टैक्स फ्री करने की घोषणा की। सीएम द्वारा छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने के ऐलान से दर्शकों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने आज राजिम कुंभ के आयोजन उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी।
मुख्यमंत्री श्री साय के इस फैसले से राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक दर्शकों को मूल्य में राहत मिलेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकेंगे और भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत से प्रेरणा ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी। फिल्म उनके अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत करती है और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता, विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस फिल्म को देखें और भारतीय इतिहास के उन स्वर्णिम पन्नों को समझें, जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने पिता छत्रपति शिवाजी के निधन के बाद मराठा साम्राज्य की पताका संभाली. 1681 से 1689 तक संभाजी ने मराठाओं का नेतृत्व किया और इस दौरान उन्होंने कई युद्ध लड़े।
1687 के एक युद्ध में संभाजी की सेना ने मुगल सेना को हरा तो दिया मगर इस युद्ध के बाद उनकी सैन्य शक्ति कमजोर पड़ने लगी। इस दौर में उनके खिलाफ साजिशों का भी इतिहास मिलता है।
आखिरकार संगमेश्वर में मुगल सैनिक संभाजी को पकड़ने में कामयाब हुए. उन्हें मुगल शासक औरंगजेब के सामने पेश किया गया और उन्हें टॉर्चर किया गया. उनके साथ मुगल शासक ने जिस तरह बर्ताव किया और जिस बेरहमी से उनकी हत्या हुई, उसी को ‘छावा’ की कहानी में दिखाने की कोशिश की गई है.