कांस्टेबल पर FIR: अपनी ही पत्नी को भेजता था अश्लील मैसेज, बीबी ने दर्ज करायी FIR, इंस्टाग्राम की हुई जांच तो …
रायबरेली 17 नवंबर 2024। पत्नी को गंदे-गंदे मैसेज और फोटो भेजकर परेशान करने वाले कांस्टेबल को मामला दर्ज हो गया है। पत्नी की शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन की आईपी को ट्रैस किया। इस दौरान मोबाइल फोन की लोकेशन पुलिस लाइन में मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है। जिसके बाद अपनी ही पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने वाले कांस्टेबल पर FIR दर्ज कर लिया गया है।
ये शिकायत उसकी पत्नी ने ही दर्ज कराया था। मामला यूपी के रायबरेली का है। जहां कांस्टेबल के खिलाफ साइबर अपराध का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि कांस्टेबल अपनी ही पत्नी को उसके इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से अश्लील मैसेज भेज रहा था।युवती ने मैसेज में ही आरोपी को धमकाया तो उसने आईडी ब्लॉक कर दी। इसके बाद पीड़ित पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी। वहीं जब पुलिस के साइबर सेल ने आरोपी के मोबाइल की आईपी को ट्रैस किया तो पता चला कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि खुद पीड़िता का अपना पति है।
इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भदैचा में जून 2024 का है. यहां रहने वाली पीड़िता अर्चना देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी शादी रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ हुई है। पिछले दिनों उसने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच पुलिस कर ही रही थी कि उसके मोबाइल पर किसी गौरव कुमार नामक आईडी से अश्लील मैसेज आने लगे।पीड़िता के मुताबिक यह मैसेज कई बार उसे पर्सनल आते थे तो कभी कभार सार्वजनिक होते थे. इससे हो रही बदनामी से वह परेशान हो गई थी।
पीड़िता के मुताबिक उसने आरोपी को कई बार ऐसा करने से मना किया. यहां तक कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर आईडी को ब्लॉक कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ 21 जून 2024 को साइबर थाने में शिकायत दी थी। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।