छत्तीसगढ़ में फाइव डे वर्किंग सिस्टम होगा खत्म, मुख्यमंत्री ने दिये संकेत, बोले, अधिकारी-कर्मचारी की तरफ….

रायपुर, 11 जून 2025छत्तीसगढ़ में फाइव डे वर्किंग सिस्टम खत्म हो सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “फाइव डे वर्किंग को खत्म करने पर विचार करेंगे”, और यह भी बताया कि अधिकारी-कर्मचारी खुद 6 दिन कार्य दिवस करने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर जल्द फैसला लिया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने यह बात मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित “संकल्प से सिद्धि” अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। यह कार्यक्रम केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है।

मोदी सरकार के 11 साल ऐतिहासिक: CM साय

मुख्यमंत्री साय ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक खत्म करने, गरीबों और किसानों के लिए योजनाएं, और महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने गरीबों के आवास छीन लिए थे, जबकि उनकी सरकार ने 18 लाख नए आवासों की स्वीकृति दी है। 70 लाख महिलाओं को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, वहीं भूमिहीन कृषि मजदूरों को भी लाभ दिया जा रहा है।

नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर

मुख्यमंत्री साय ने नक्सलवाद को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि “मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो सकता है। हमारी सुरक्षाबल और जवान पूरे जोश और उत्साह के साथ काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अपनी “अंतिम सांसें” ले रहा है।

छत्तीसगढ़ में अब कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं, एकल शिक्षकीय शालाओं की संख्या में हुई 80 प्रतिशत की कमी

PSC घोटाले की जांच CBI को

सीएम साय ने बहुचर्चित PSC घोटाले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मामले की CBI जांच होनी चाहिए, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं में कथनी और करनी का विरोधाभास है, और झूठ बोलना उनकी आदत बन चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी की छवि

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कुछ देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को “भगवान हनुमान” जैसा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा, “जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं।”

 

Related Articles