CG- गर्लफ्रेंड के चक्कर में विदेशी युवक बिना वीजा-पासपोर्ट आ गया जशपुर, स्कूटी पर सड़कों पर भरने लगा फर्राटा, गिरफ्तार

जशपुर 30 मई 2025। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक नाइजीरियन नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने और बिना किसी वैध दस्तावेज के घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गम्हरिया के गर्ग उद्यान के पास से हिरासत में लिया। उसके पास ना वीजा था, ना पासपोर्ट।
मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई
29 मई 2025 की रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कूटी (CG14MT7848) में दो संदिग्ध व्यक्ति गम्हरिया क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिनमें से एक अफ्रीकी मूल का लग रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो स्कूटी चला रहे युवक ने अपना नाम राहुल खलखो (21 वर्ष), निवासी खूंटीटोली, थाना दुलदुला बताया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गैरी पिता इकवाबोर (46 वर्ष), निवासी बैनी सिटी, नाइजीरिया बताया।
दस्तावेज़ मांगने पर नहीं दिखा सका कुछ भी
जब गैरी से वीजा, पासपोर्ट या कोई पहचान पत्र मांगा गया, तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका। संदेह होने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, जहां पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी महिला मित्र, जो मुंबई में रहती है, के कहने पर उसके गांव घूमने आया था।
कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने गैरी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज किया और उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
एसएसपी की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि विदेशी नागरिक की मौजूदगी की सूचना न देने के लिए संबंधित परिवार की भी भूमिका जांच के घेरे में है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि आपके क्षेत्र में कोई विदेशी नागरिक आता है, तो Form-C भरकर पुलिस को अनिवार्य रूप से सूचित करें।