रायपुर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, चार लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी के नाम आयी रायपुर और फिर …

Raipur Sex Racket: रायपुर में देह व्यापार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें युवतियों को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा था। रायपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने बीते दिन भाटागांव स्थित इटालिया हाउस के एक किराए के मकान पर छापा मारा, जहां देह व्यापार संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला इस धंधे की मुख्य संचालक बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त महिला गिरोह ने सरगुजा, सारंगढ़ और जांजगीर-चांपा जैसे पिछड़े जिलों की गरीब लड़कियों को रोजगार का झांसा देकर रायपुर बुलाया और फिर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। युवतियों को मानसिक और आर्थिक रूप से इस कदर कमजोर कर दिया गया था कि वे विरोध भी नहीं कर सकीं।
पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद पीड़ित युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर महिला संरक्षण गृह भेज दिया है। वहीं आरोपी महिलाओं के विरुद्ध पीटा एक्ट (PITA Act – Prevention of Immoral Trafficking Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे गिरोह की तह तक पहुंचने के लिए आगे की जांच में जुट गई है।
इस मामले के साथ-साथ रायपुर पुलिस ने शहर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पा सेंटर पर भी दबिश दी। यहां भी देह व्यापार संचालित होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ दलाली और अनैतिक कार्य में लिप्त होने के आरोप में पीटा एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर में लंबे समय से स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्यों की शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए पुलिस ने हाल ही में एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके तहत शहर के लगभग 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई जगहों पर अनियमितताएं और संदेहास्पद गतिविधियां पाई गईं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि देह व्यापार जैसे घिनौने अपराध पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि होगी, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे और मालिकों पर आपराधिक केस दर्ज होगा। रायपुर पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें ऐसे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।