एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक सभी बदल जाएंगे ये नियम

मई का महीना खत्म होने जा रहा है। ऐसे में एक तारीख से जून महीना शुरु हो जाएगा। हर एक नया महीना अपने साथ में नए बदलावों को लेकर आता है। नए महीने की शुरुआत में कई सरकारी और फाइनेंशियल संस्थाएं अपने नियमों में बदलाव करती है।

एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक सभी बदल जाएंगे ये नियम

इसका सीधा प्रभाव की जिंदगी देखने को मिलता है। अगले महीने की शुरुआत में एलपीजी गैसे सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ड्राइविंग लाउसेंस टेस्ट से जुड़े नियमों में भी बदलाव को मिलेंगे।

एक आम नागरिक होने के नाते आपका 1 जून से बदलने जा रहे इन नियमों के बारे में मालूम होना जरुरी है। अगर आप बदलने जा रहे इन नियमों के बारे में जानते हैं, आपको कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

एलपीजी गैस सिलेंडर

तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। इस वजह से 1 जून से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हमें देखने को प्राप्त हो सकता है। बीते कुछ महीनों में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर में कई बार बदलाव देखने को मिले है। वहीं ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव खत्म होने से पहले लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है।

Read more : धांसू गेमिंग एक्सेसरीज वाला Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा ऑफर ,ख़रीदे लाये पहली फुरसत में

क्रेडिट कार्ड का नियम

वहीं 1 जून से एसबीआई अपने क्रेडिट से जुड़े नियमों में एक अहम बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई के अनुसार, 1 जून से कुछ क्रेडिट कार्ड पर सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पर प्वाइंट लागू नहीं होंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस टेंस्ट

1 जून 2024 से अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इंस्टीट्यूट में भी ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकेंगे। बहराल अभी तक ये टेस्ट आरटीओ ऑफिस में हुआ करते थे। अब ये प्राइवेट इंस्टीट्यूट में हो सकेगा। टेस्ट का प्रोसेस सिर्फ आरटीओ के द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टीय्टूट में पूरा होगा।

एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक सभी बदल जाएंगे ये नियम

आधार कार्ड को करा लें अपडेट

अगर आपने अभी तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, तो 14 जून तक मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं। अगर आप 14 जून तक आधार से मुफ्त में अपडेट नहीं कराते हैं, तो आधार सेंट्रल पर जाकर आपको इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

 

NW News