Gmail Tricks: स्टोरेज फुल होने पर परेशान न हों! चुटकियों में ऐसे करें जीमेल की स्टोरेज खाली

नई दिल्ली। अनचाहे और प्रमोशनल ईमेल तंग कर देते हैं। इनकी वजह से Gmail स्टोरेज का स्पेस भी भरा रहता है। कई बार होता है कि जीमेल की स्टोरेज फुल होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना है। चूंकि, जीमेल पर लिमिटेड स्टोरेज मिलती है, इसलिए ऐसे मेल से बचना बहुत जरूरी है। अगर आप भी जीमेल स्टोरेज फुल होने की वजह से परेशान हो जाते हैं, तो हम कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं, जो आपको जीमेल की स्टोरेज को खाली करने में मदद करेंगे। इन्हें अपनाकर आप अपने जीमेल स्टोरेज स्पेस को बढ़ा सकते हैं।

Gmail Tricks: स्टोरेज फुल होने पर परेशान न हों

Gmail
Gmail

 

ट्रैश और स्पैम फोल्डर करें खाली

जीमेल ऐप पर स्पैम और ट्रैश फोल्डर होता है। अगर आप इसका यूज नहीं करेंगे तो बार-बार स्टोरेज फुल होगी। इसलिए जरूरी है कि इनका यूज करें। कई बार होता है कि हम कुछ मेल डिलीट कर देते हैं और हमें लगता है अब जीमेल ऐप स्टोरेज फ्री हो जाएगा। लेकिन असल में ऐसा नहीं होता, बल्कि ये मेल ट्रैश फोल्डर में जमा हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर ट्रैश और स्पैम फोल्डर को खाली करते रहें।

जीमेल ऐप को सुपरफास्ट बनाने के लिए आपको लेबल और फोल्डर को ऑर्गनाइज करना चाहिए। बहुत से ऐसे यूजर्स भी होते हैं, जो अनचाहे ईमेल से तंग आ जाते हैं। ऐसे में इन्हें अनसब्सक्राइब करके स्टोरेज बचाई जा सकती है।

स्पैम मेल करें डिलीट

 

-लैपटॉप पर जीमेल ऐप ओपन करें।

 

-मेल ऑप्शन पर Search Mail पर जाएं।

 

-यहां सर्च बॉक्स पर Unsubscribe टाइप करें।

 

-अब राइट साइड में फिल्टर आइकन पर क्लिक करना होगा।

 

-स्क्रीन पर सबसे नीचे Create Filter पर आना है।

 

-Also apply filter to matching Con. पर चेक करना होगा।

 

-अब आपको Apply The Lable सेक्शन पर आना होगा।

 

-यहां New Lable के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 

-New Lable के नाम पर Subscribe टाइप करना होगा।

 

-अब Subscribe नाम से फिल्टर क्रिएट हो जाएगा।

 

Related Articles