Business

औंधे मुंह आए सोने के दाम, बाजारों में ग्राहकों की लगी भीड़

नई दिल्लीः देश के सर्राफा बाजारों में पिछले सप्ताह सोना की गिरावट का सिलसिला देखने को मिला, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक झलक आई। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह किसी बढ़िया मौके की तरह है, जो आपने हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। इसकी वजह की सोने के दाम में बार-बार इतनी गिरावट नहीं आती है।

औंधे मुंह आए सोने के दाम, बाजारों में ग्राहकों की लगी भीड़

सर्राफा बाजारों में सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है। किसी वजह से आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर जेब का बजट बिगड़ना तय है। इसलिए आप बिल्कुल भी हाथ से मौका ना जाने दें। 24 कैरेट सोना हाजिर 900 रुपये कम होकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को सोने में 1050 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।

गिरावट के बाद जानें सोने का ताजा रेट

राजधानी दिल्ली में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाला सोना 72590 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। यहां 995 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस 66550 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 995 प्योरिटी(24 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 72440 रुपये रहा।

यहां 995 प्योरिटी (22 कैरेट) का प्राइस 66400 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाला सोना 72550 रुपये में बिकता नजर आया। इसके अलावा यहां 995 प्योरिटी(22 कैरेट) वाला गोलड 66500 रुपये प्रति तोला में बिका।

Read more: जून में बदल जाएंगे इस क्रेडिट कार्ड का ये नियम! जल्दी जानें सभी डिटेल्स

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72550 रुपये और 22 कैरेट का भाव 66400 रुपये प्रति दस ग्राम में ट्रेंड करता रहा। सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार, आगामी दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यूं जानें गोल्ड की कीमत

सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो प्लीज मौका हाथ से ना जानें दें। सर्राफा बाजार में आपको 22 और 18 कैरेट सोना जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। इसके कुछ ही सेकंड बाद आप को एक SMS से जानकारी मिल जाएगी, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है।

औंधे मुंह आए सोने के दाम, बाजारों में ग्राहकों की लगी भीड़

इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी यह मौका हाथ से ना जाने दें। आईबीजेए की तरफ से जो रेट की जानाकारी दी जाती है वो देशभर में मान्य होती है। राज्यों में जीएसटी लगने के बाद रेट कुछ महंगे हो जाते हैं।

 

 

 

Back to top button