सोना होगा बहुत सस्ता, जानिए क्या बढ़ा और घटा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकारे तीसरे कार्यकाल का अपना पहला बजट पेश कर दिया. आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए. बजट में किसानों के साथ-साथ महंगाई पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई. इतना ही नहीं पीएफ कर्मी सहित तमाम वर्गों का खास ख्याल रखने के कदम उठाए गए.

Telegram Group Follow Now

सोना होगा बहुत सस्ता, जानिए क्या बढ़ा और घटा?

साल 2024 और 2025 का वित्तीय बजट पेश होन क बाद से सभी जानना चाहते हैं कि क्या महंगा हुआ औह क्या सस्ता. बजट पेश होने के बाद अब सोने के रेट काफी कम हो सकती है. इसलिए शादी के सीजन से पहले वर और वधू पक्ष को यह बड़ी सौगात मिली है. केंद्र सरकार ने 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी चार्ज घटाया है, जिससे कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी.

इसके अलावा बजट में कौन सी चीजें महंगी होंगी और कौन सी सस्ती, यह सब जानने के लिए आपको नीचे तक आर्टिकल ध्यान पढ़ने की जरूरत होगी. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी मौका हाथ से ना जाने दें. आप डिटेल में बजट से संबंधित चीजें जान सकते हैं,

बजट में क्या महंगा क्या सस्ता?

महंगा सस्ता

लेबोरेट्री कैमिकल्स सोना-चांदी

सोलर ग्लास कैंसर की दवाएं

सुपारी फोन और चार्जर

प्लास्टिक प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक सामान

टेलीकॉम इक्विपमेंट एक्स-रे-ट्यूब

जानिए किन चीजों के कम होंगे दाम?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत दी है. मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम काफी कम हो जाएंगे, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला लिया गया है. इससे कैंसर का इलाज काफी सस्ता हो जाएगा.

Read more : Nirahua और Amrapali का बेडरूम रोमांस मचा रहा कोहराम

इसके अलावा सरकार ने मोबाइल और उनके चार्जर के दाम सस्ते होने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं अब एक्स र ट्यूब भी काफी सस्ते होंगी. वहीं, अब प्लास्टिक प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाएंगे. सुपारी के दाम भी काफी बढ़ने तय माने जा रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला लिया है.

सोना होगा बहुत सस्ता, जानिए क्या बढ़ा और घटा?

इन प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत बेसिक कस्टम ड्यूटी थी, जिसे अब 15 प्रतिशत लगाने का फैसला लिया है. वहीं, महिलाओं को बंपर तोहफा दिया है. अब सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 प्रतिशत करने का फैसला सुनाया है. यह आभूषण के शौकीनों के लिए बड़ी राहत होगी

 

NW News