IPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम का नया वर्जन – मेटा कर रहा टेस्टिंग

IPad : मेटा प्लेटफॉर्म्स अब iPad यूजर्स के लिए एक और बड़ी सौगात लाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में iPad के लिए WhatsApp ऐप लॉन्च करने के बाद कंपनी अब iPad के लिए इंस्टाग्राम का नेटिव ऐप लॉन्च करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है और इस साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।

IPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम का नया वर्जन

IPad
IPad

iPad यूजर्स को अब तक क्यों करना पड़ा इंतजार?
एक दशक से ज्यादा समय तक इंस्टाग्राम का iPad वर्जन मौजूद नहीं था। iPad यूजर्स को केवल iPhone ऐप को जूम करके इस्तेमाल करना पड़ता था, जिससे यूजर एक्सपीरियंस पर असर पड़ता था। iPad का बड़ा डिस्प्ले इंस्टाग्राम की विजुअल और वीडियो-फोकस्ड ऐप के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हो सकता था, लेकिन मेटा ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था।

अब क्यों जागी मेटा?
मेटा के कर्मचारी फिलहाल iPad के लिए इंस्टाग्राम ऐप की इंटरनल टेस्टिंग कर रहे हैं।
इस देरी के पीछे मुख्य वजह थी –

  • iPhone और Android डिवाइसेज़ पर इंस्टाग्राम की प्राथमिकता

  • सीमित iPad यूजर बेस की वजह से कम तात्कालिकता

  • इंजीनियरिंग रिसोर्स का फोकस रील्स और अन्य AI आधारित फीचर्स पर

क्या होगा खास?
iPad के लिए इंस्टाग्राम ऐप में इन फीचर्स की उम्मीद की जा रही है:

  • टैबलेट फ्रेंडली UI और UX

  • मल्टी-कोलम फीड और बेहतर वीडियो व्यूइंग अनुभव

  • कीबोर्ड सपोर्ट और मल्टीटास्किंग इंटरफेस

  • रील्स और स्टोरीज़ के लिए इमर्सिव डिस्प्ले व्यू

Vivo Y400 Pro 20 जून को होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Related Articles