देश

GOOD NEWS! इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, इस दिन से शुरू हो सकती है सेवा

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने मेट्रो सेवा की समीक्षा बैठक में बड़ा निर्णय लिया है। बता दें कि अब इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मौजूदगी में हुई इंदौर और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद इस पर मुहर लग गई है।

GOOD NEWS! इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, इस दिन से शुरू हो सकती है सेवा

कहा जा रहा है, कि मेट्रो सेवा 2028 के सिंहस्थ कुंभ तक शुरू हो जाएगी। इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक वंदे मेट्रो चलेगी। मेट्रो सेवा की समीक्षा बैठक में इंदौर उज्जैन के बीच ट्रैक की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर चर्चा हुई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, कि आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर व भोपाल मेट्रो ट्रेन के चल रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने की स्वीकृति प्रदान की

Read more : दो दिन बाद चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हर काम में मिलेगी कामयाबी

GOOD NEWS! इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, इस दिन से शुरू हो सकती है सेवा

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर मेट्रो के लिए जनसंगठन और जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अभी भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। भोपाल में सुभाष नगर से करोंद का मेट्रो प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट वर्ष 2027 तक पूरा होने का अनुमान है। इंदौर मेट्रो का काम भी 40 प्रतिशत पूरा हो गया है। दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भी कर लिया गया है।

 

 

Back to top button