गूगल और सैमसंग मिलकर ला रहे हैं नया Android XR स्मार्ट ग्लास, 2026 में हो सकता है लॉन्च

Android XR  : टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं गूगल और सैमसंग। दोनों कंपनियां मिलकर एक खास Android XR स्मार्ट ग्लास पर काम कर रही हैं, जिसे 2026 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्ट ग्लास को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इसके खास फीचर्स और दोनों कंपनियों की साझेदारी की जानकारी दी गई है।

गूगल और सैमसंग मिलकर ला रहे हैं नया Android XR स्मार्ट ग्लास

Android XR
Android XR

गूगल-सैमसंग की साझेदारी


रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में गूगल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम देख रहा है, जबकि सैमसंग हार्डवेयर बनाने और मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभाल रहा है। बता दें कि गूगल पहले ही इस स्मार्ट ग्लास का प्रोटोटाइप पेश कर चुका है, जिसकी पहली झलक TED2025 कॉन्फ्रेंस में देखने को मिली थी।

ये होगी खासियत: मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन फीचर


Android XR Glass में कई एडवांस फीचर्स होंगे, जिनमें सबसे खास होगा लाइव ट्रांसलेशन। इस फीचर की मदद से आप सामने वाले की बातों का रियल टाइम ट्रांसलेशन देख सकेंगे। यानी अगर कोई अन्य भाषा में बात कर रहा है, तो यह स्मार्ट ग्लास उसे आपकी भाषा में तुरंत ट्रांसलेट कर दिखा देगा।

गूगल और सैमसंग का यह नया प्रोजेक्ट AR और XR तकनीक की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब सभी को इस अनोखे चश्मे के 2026 में लॉन्च होने का इंतजार है।

Related Articles