Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी

नई दिल्ली। अगर आप Google Chrome यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। सरकारी एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने Google Chrome में खतरनाक बग्स की पहचान की है, जिससे हैकर्स यूजर्स के डेटा चुरा सकते हैं और सिस्टम को हैक कर सकते हैं।

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी

Chrome
Chrome

क्या है खतरा?

CERT-In के अनुसार, इन बग्स की मदद से हैकर्स यूजर्स के कंप्यूटर पर रिमोट एक्सेस लेकर मालवेयर चला सकते हैं, डेटा चुरा सकते हैं और सिस्टम क्रैश (DoS अटैक) कर सकते हैं।

Google Chrome
Google Chrome

कौन-कौन से यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं?

अगर आप Windows, Mac या Linux पर Google Chrome वर्जन 134.0.6998.88/.89 या इससे पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका डिवाइस खतरे में है।

Chrome
Chrome

Chrome का वर्जन कैसे चेक करें?

  1. अपने Chrome ब्राउजर को खोलें।
  2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. Settings ऑप्शन पर जाएं।
  4. नीचे स्क्रॉल कर Help > About Google Chrome पर क्लिक करें।
  5. अब Chrome का मौजूदा वर्जन दिख जाएगा।

Chrome को अपडेट कैसे करें?

CERT-In ने यूजर्स को तुरंत Chrome अपडेट करने की सलाह दी है।

  1. About Google Chrome टैब पर जाएं।
  2. Chrome खुद लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लेगा।
  3. अपडेट इंस्टॉल होने के बाद ब्राउजर को रिस्टार्ट करें।

Related Articles