Govinda और सुनीता के रिश्ते में दरार? 37 साल की शादी के बाद अलग होने की खबरें

मुंबई। बॉलीवुड के एंटरटेनमेंट किंग गोविंदा (Govinda) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या डांस नंबर नहीं, बल्कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में उठे विवादों का तूफान है। खबरों की मानें तो गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) 37 साल की शादी के बाद अलग होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है और दावा किया जा रहा है कि एक 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस की वजह से उनके रिश्ते में दरार आ गई है।
Govinda और सुनीता के रिश्ते में दरार?

क्या सच में अलग हो रहे हैं गोविंदा और सुनीता?
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। शादी के इतने सालों बाद भी उनके रिश्ते में पहले कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन हर बार उन्होंने अपनी शादी को बचा लिया। हालांकि, इस बार मामला ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है और तलाक तक पहुंचने की बातें भी सामने आ रही हैं।