Hero MotoCorp ‘जुलाई 2025 में लॉन्च करेगी दो नई किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Vida से ज्यादा दमदार रेंज का दावा

Hero MotoCorp : इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए हीरो मोटोकॉर्प जुलाई 2025 में दो नई किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान इस बात की पुष्टि की। हीरो ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपनी Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की रिकॉर्ड 58,503 यूनिट बेची हैं, जो कि 195% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

Hero MotoCorp ‘जुलाई 2025 में लॉन्च करेगी दो नई किफायती

Hero MotoCorp
Hero MotoCorp

कंपनी का लक्ष्य अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टीवीएस iQube, बजाज चेतक और ओला S1 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देना है। नई स्कूटरें मौजूदा Vida मॉडल से ज्यादा रेंज और बेहतर तकनीक के साथ बाजार में पेश की जाएंगी, साथ ही कीमत भी अपेक्षाकृत कम रखी जाएगी जिससे आम ग्राहक तक इसकी पहुंच बन सके।

हीरो मोटोकॉर्प पिछले 24 वर्षों से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी बनी हुई है और उसने FY 2024-25 में 56 लाख से ज्यादा वाहन बेचकर एक और रिकॉर्ड कायम किया है। नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च से न सिर्फ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सस्ती और टिकाऊ ई-स्कूटर का नया विकल्प मिलेगा।

Related Articles