Hero का निकलना पसीना जब मार्केट में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS250 बाइक, कम कीमत में

Hero का निकलना पसीना जब मार्केट में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS250 बाइक, कम कीमत में

Bajaj Pulsar NS250 बाइक फीचर्स डिटेल्स

Hero का निकलना पसीना जब मार्केट में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS250 बाइक, कम कीमत में बजाज पल्सर की Bajaj Pulsar NS250 बाइक के फीचर्स में हमें LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी हैंडलिंग के लिए कस्टमर Bajaj Ride कनेक्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी मदद से डैशबोर्ड पर कॉल एक्सेप्ट/ रिजेक्ट की जा सकती हैं. इसके अलावा आपको नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलेंगे. इतना ही नहीं डैशबोर्ड पर रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस की डिटेल भी देखी जा सकेगी. इस मोटरसाइकल में पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है.

इसे भी जाने :-Swift का सुख चेन छीनने लॉन्च हुई सुपर लुक वाली Maruti Suzuki Alto 800 कार

Bajaj Pulsar NS250 बाइक इंजन डिटेल्स

नई पल्सर को ऑल-न्यू डिजाइन के अलावा नया इंजन भी दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24 bhp का पावर जेनरेट करेगा और इसका पीक टॉर्क भी पल्सर NS200 मॉडल से ज्यादा रहने की उम्मीद है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Hero का निकलना पसीना जब मार्केट में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS250 बाइक, कम कीमत में

इसे भी जाने :-मार्केट में मचायेगी भौकाल 92Km माइलेज वाली Hero Splendor Plus Xtec बाइक

Bajaj Pulsar NS250 बाइक डिजाइन

टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की गई बाइक पूरी तरह से ढकी हुई थी, जिससे इसके डिजाइन एलीमेंट्स का खुलासा नहीं हो पाया। हालांकि, इसका प्रोफाइल पल्सर के पारंपरिक लुक से अलग नजर आया। जो इसे काफी नया और दिलचस्प बनाता है। टेस्टिंग बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, शार्प रियरव्यू मिरर्स, स्प्लिट सीट्स और ग्रैब रेल्स साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। बाइ राइडर थोड़ा आगे की ओर झुका हुआ रुख के साथ गहरे बैठा था और पैरों के पंजे पीछे की ओर स्थापित हैं

Ertiga को करारा जवाब देने launch हुई 26KM माइलेज वाली Toyota Rumion 7-Seater कार

Bajaj Pulsar NS250 बाइक कीमत डिटेल्स

फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग पल्सर 250 सीसी बाइक्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल चैनल एबीएस समेत और भी कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। बजाज पल्सर 250 सीसी बाइक्स को भारत में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है

Related Articles

NW News