अरे प्रसाद नहीं है,AC का पानी है: बांके बिहारी मंदिर में प्रसाद समझकर AC का पानी पीते नजर आए लोग…VIDEO VIRAL

मथुरा 4 नवंबर 2024  हर दिन हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचते हैं और वहां जाकर भगवान के दर्शन करते हैं। कुछ समय मंदिर में बिताते हैं, भक्ति करते हैं और वहां से जो प्रसाद मिलता है, उसे जरूर ग्रहण करते हैं। लेकिन कभी-कभी लोग मंदिर में भी बेवकूफी कर देते हैं और उनके पीछे-पीछे दूसरे भी वैसा ही करने लगते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको दंग कर देगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंदिर के पीछे की तरफ एक जगह से पानी निकल रहा है। लोग इसे चरणामृत और प्रसाद समझकर हाथों में लेकर पी रहे हैं।वीडियो में ही एक शख्स बता रहा है कि ये कोई प्रसाद नहीं बल्कि मंदिर में लगे AC का पानी है। भक्त इसे ही प्रसाद समझकर पी रहे हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कम से कम मंदिर की तरफ से एक नोटिस चिपकाया जाना चाहिए और लोगों को आगाह करना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि इनको अब कौन समझाए, जब ये खुद अंधभक्ति में डूबे हुए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि AC के पानी का टेस्ट अलग होता है, इन्हें पता क्यों नहीं चल रहा है?

 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी में बड़ा कदम, अधिष्ठाता एवं अस्पताल अधीक्षक के बढ़े अधिकार

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BroominsKaBaap नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘गंभीर शिक्षा की जरूरत है। लोग AC का पानी पी रहे हैं, यह सोच कर कि यह भगवान के चरणों का चरणामृत है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- अब चरणामृत पी कर सभी भक्त अमर हो गए। दूसरे यूजर ने लिखा- कम से कम मंदिर ट्रस्ट वहां लोगों को सावधान करने वाला एक नोटिस लगा सकता था।

 

Related Articles